-नालंदा जिले में दबंगों की दबंगई इतनी बढ़ गई है कि अब आंख मिलाने पर भी गोलीबारी की घटना को अंजाम देने से नहीं डरते हैं। ताजा मामला थरथरी थाना क्षेत्र इलाके के पलटू बीघा गांव की है जहां गांव के ही दबंग से एक युवक को आंख से आंख मिलाने पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। घटना के संबंध में पलटू बीघा गांव निवासी मुन्नी लाल यादव की 25 वर्षीय पुत्र सागर कुमार ने बताया कि वह गांव से अपने घर लौट रहा थ।
इसी बीच रास्ते में गांव के ही दबंग आंख लड़ गई।इसी बात को लेकर दबंग के द्वारा बात इतनी आगे बढ़ गई देखते देखते गोलिया चलने लगी। इस दौरान दबंगों ने अपने गुर्गो के साथ मिलकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया। ताबड़तोड़ फायरिंग के दौरान एक गोली युवक के आंख और दूसरी पैर में लग गई। वही बीच बचाव में आए युवक के मां सिरमा देवी को भी दबंगों ने गोली मार दी। फिलहाल जख्मी हालत में दोनों को आनन-फानन में बिहार शरीफ से अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उसे पावापुरी दिन से रेफर कर दिया है। वह थरथरी पुलिस के अनुसार दोनों में पूर्व के विवाद को लेकर गोलीबारी की बात कर रहे हैं।