
पाकुड़ के हिरणपुर में रामनवमी पर भव्य शोभा यात्रा एवं अखाड़ा निकाला गया,शोभा यात्रा को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के मद्देनजर शांतिपूर्ण सम्पन्न कराया गया.इधर रामभक्तों की निकली टोली में रामभक्तों ने अखाड़ा पर एक से बड़कर एक करतब दिखाया.इस दौरान भक्ति गीतों में राम भक्त जमकर थिरके.साथ ही जय श्री राम के नारों से पूरा हिरणपुर गूंज उठा.पूरा शहर महावीरी झंडों से भक्तिमय हो गया।