छपरा : असामाजिक तत्वों द्वारा शिव मंदिर में तोड़फोड़

छपरा : शिव मंदिर में असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़- फोड़ किया गया है. वही मंदिर में स्थापित देवी देवताओं की मूर्ति को तितर-बितर कर दिया गया है और शिवलिंग को भी खंडित कर दिया गया है. इसको लेकर जब तक धार्मिक उन्माद फैलता, इसके पहले ही सूचना मिलने पर प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन सजग हो गया. वहीं डीएसपी मढ़ौरा 2 अमरनाथ त्रिपाठी, प्रभारी बीडीओ पंकज कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक मशरक अशोक कुमार सिंह, थानाध्यक्ष इसुआपुर कमल राम भारी पुलिस बल के साथ मंदिर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. साथ ही माहौल को नियंत्रित किया. वहीं पुलिस असामाजिक तत्वों का पता कर रही है. विधि व्यवस्था को लेकर मंदिर परिसर में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस पैनी नजर रखे हुए है.

Next Post

मोतीहारी : करोड़ो का गांजा जब्त

Mon Jan 13 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email मोतीहारी : एक करोड़ से ज्यादा कीमत की लगभग 5 क्विंटल गांजा को जब्त किया है। दरअसल मोतीहारी पुलिस को यह सूचना मिली थी कि नशे की बड़ी खेप (गाँजा )नेपाल से मोतिहारी के रास्ते गोपालगंज की और ले जाया जा रहा है जिसके […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें