
कटिहार : पुलिस ने डेढ़ करोड़ के आभूषण के साथ अन्तरजीय शातिर गिरोह के सात चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने कहा कि 03 अप्रैल को जिले के बारसोई थाना क्षेत्र के बारसोई बाजार जैन मंदिर रोड के समीप इन गिरोह के द्वारा गहने बंधक रखकर व्याज पर पैसे लगाने वाले एक व्यवसायी के घर से इन शातिर गिरोह के द्वारा छत को काटकर करीब 72 किलो चांदी और 900 ग्राम सोने की आभूषण की चोरी की थी .उस कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा के द्वारा बारसोई अनुमंडल पुलिस के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था. बाद में पुलिस टीम ने इस मामले में एक सूत्रधार के आधार पर गिरोह के सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.अपराधियों के पास से 77 किलो चांदी और 900 ग्राम सोने के आभूषण समेत 67 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं.