
नालंदा : किशोरी का शव खेत में मिलने से पुरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतिका की पहचान परवलपुर थाना क्षेत्र पिलीच गांव निवासी रामबृक्ष मांझी के 14 वर्षीय पुत्री कविता कुमारी के रूप में हुई है. लड़की के पिता ने बताया की उनकी पुत्री का प्रेम प्रसंग गांव के ही जाटों गोप के पुत्र सन्नी कुमार से चल रहा था,वही रविवार की रात 11 बजे फोन कर बुलाया और खेत मे गाला दबाकर हत्या कर दिया. परिवार के लोग शुबह 4 बजे देखा लड़की घर मे मौजूद नही है. उसके बाद खोजबीन किया तो गांव के ही खेत मे शव मिला. पुलिस र शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.