बिहार शरीफ के हिरण पर्वत पर हनुमान मंदिर के पीछे एक अज्ञात युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों के अनुसार प्रथम दृष्टया में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। शव को देने देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है युवक की हत्या कर शव को लाकर हिरण्य पर्वत पर फेंक दिया है। गौरतलब है कि इन दिनों अपराधियों के लिए हिरण्य पर्वत अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए सेफ जोन बन गया है। बता दें कि अभी 2 दिन पूर्व ही इसी हिरण्य पर्वत की तलहटी में एक युवक की निर्मम हत्या कर उसके शव को फेंक दिया था और 2 दिन बाद फिर से इसी इलाके में एक युवक का शव फिर से बरामद होना कहीं ना कहीं 2 दिन हुए पूर्व हत्या की ओर इशारा कर रहा है क्योंकि शव काफी पुराना है और उससे बदबू भी आ रही है। फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा वहीं घटना की जानकारी मिलते ही और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
June 11, 2023
लालू प्रसाद यादव का 76 वा जन्मदिन आज