
सीएम नीतीश कुमार पर सम्राट चौधरी के दिए बयान पर JDU पूरी तरह भड़क गई है . JDU के प्रदेश अध्यक्ष ने तो सम्राट चौधरी को दिमागी इलाज के लिए कांके भेजने तक की बात कह दी..वही तेलंगाना के भावी मुख्यमंत्री रेवती रमन रेड्डी के बिहार के DNA पर सवाल उठाए जाने पर JDU ने नसीहत देते हुए कहा है कि बिहार की अस्मिता के सवाल पर कोई समझौता नहीं कर सकता इसलिए ऐसे बयानों से नेताओं को बचना चाहिए.नही तो जतना उसे सबक सिखाएगी .