नालंदा : शोभायात्रा के आयोजक के घर कुर्की जब्ती

Seizure of attachment at the house of the organizer of the procession

बिहारशरीफ रामनवमी जुलूस के दौरान हुए हिंसक झड़प के बाद प्रशासनिक कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में एसआइटी के द्वारा कारवाई करते हुए शोभायात्रा के आयोजक एवं बजरंग दल के संयोजक कुंदन कुमार के घर पुलिस के द्वारा आज कुर्की जब्ती की गई सुबह सहित पुलिस के अधिकारी कुंदन के घर पर पहुंच गए और सामानों को जब्त करना शुरू कर दिया। एसपी अशोक मिश्रा ने बताया की कुल 9 आरोपी के घर कुर्की हो रही है जिसमे 6 लोगो ने सरेंडर कर दिया शेष तीन लोग अभी भी फरार है। जिसके घर अभी कुर्की हो रही है। प्रशासन के इस कार्रवाई से उपद्रवियों में एक कड़ा मैसेज जाएगा जो उपद्रव के दौरान कानून को अपने हाथ में लेने का काम करते हैं।

आपको बता दे की दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के अयोध्यानगर में बजरंग दल के सयोजक कुंदन कुमार के घर कुर्की की गई जिसके बाद कुंदन कुमार ने बीच कुर्की के दौरान ही सरेंडर कर दिया।जिसके बाद कुंदन कुमार के घर कुर्की को रोक दिया गया।वही गगन दीवान इलाके के मुन्ना मिया और पप्पू मियां दोनो भाई के घर भारी संख्या में सुरक्षाबलों की मौजूदगी में कुर्की की गई।इस कुर्की जब्ती के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।पुलिस के इस त्वरित कारवाई से लोगो में चर्चा का विषय है।गौरतलब है की नौ आरोपियों के कुर्की के लिए कुल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति एसडीएम के द्वारा किया गया है। आपकी बता दे की अयोध्यानागर निवासी कुंदन कुमार ने लहेरी थाना में मथुरिया मोहल्ला निवासी कृष्णा कुमार ने कोतवाली थाना पटना में सरेंडर किया। जबकि गगन दीवान निवासी एमडी शेरू, एमडी चांद, एमडी राशिद ने लहेरी थाना में सरेंडर किया।वही मनीष वर्मा और सोनू वर्मा ने सोहसराय में सरेंडर किया।जबकि फरार पप्पू मियां और मुन्ना मिया के घर कुर्की जब्ती हुई।

Next Post

लखीसराय : S.I.T. टीम को मिली बड़ी सफलता

Sat Apr 8 , 2023
S.I.T. Great success for the team

आपकी पसंदीदा ख़बरें