
विपक्षी एकता पर बीजेपी के सवाल पर राजद विधायक भाई बिरेंद्र का जवाब-विपक्षी एकता की सफल बैठक को देखकर बीजेपी मानसिक संतुलन खो बैठी है.गलत बयान बाजी करना शुरू कर चुके है बीजेपी के नेता.बिहार आंदोलन की धरती रही है और यह शुरुआत बीजेपी के खिलाफ हो चुकी है.शिमला में अगली बैठक में विपक्षी एकता का स्वरूप भी तय हो जाएगा.