बेगूसराय में इटवा गांव के सड़क के किनारे एक सांप आ जाने के बाद अफरा तफरी मच गया । सांप को देखने के लिए भीड़ जुट गई थी तभी भीड़ से एक व्यक्ति सड़क किनारे पहुंचा और सांप को पकड़ लिया। आप तस्वीरों में देख सकते हैं सांप इतनी बड़ी है जिसे देखकर आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया, हालांकि इस व्यक्ति के द्वारा सांप को पकड़कर बड़ी सावधानी से बोरे में रखा गया लेकिन इस बीच पकड़ने से लेकर बोरे में रखने तक करीब 20 मिनट तक इटवा गांव के सड़क पर लोगों में उत्सुकता के साथ साथ भय का माहौल भी बना रहा। जिस व्यक्ति ने सांप पकड़ा था उस व्यक्ति पर सांप कई बार हमला करने की कोशिश भी की लेकिन व्यक्ति ने उसे अच्छे से पकड़कर बोरे में रखकर जंगल की ओर ले गया। सांप के रेस्क्यू के दौरान पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लोग सांप पकड़ने वाले की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
July 16, 2022
पकडे गए आतंकी में तीन अभियुक्त दरभंगा जिले के रहनेवाले
-
March 8, 2024
लालू का आरक्षण उनकी पत्नी पुत्र और बेटी तक सीमित-BJP