राजगीर : दूसरा शाही स्नान आज

second royal bath today

-मलमास मेला के दूसरे शाही स्नान को लेकर देर रात से ही साधु संत और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी । जिला प्रशासन द्वारा साधु संतो की टोली और आम लोगों के लिए बेहतर इंतजाम किए गए है जिस कारण श्रद्धालुओं ने ब्रह्मकुण्ड और सप्तधारा कुंड के गर्म जल में आसानी से स्नान और पूजा अर्चना कर परिवार के सुखमय जीवन की कामना की । इस मौके पर सिमरिया धाम के पीठाधीश्वर फलहारी बाबा ने बताया कि शाही स्नान या पर्व स्नान का बहुत बड़ा महत्व है । मलमास माह में आज के दिन राजगीर के ब्रह्मकुण्ड और अन्य गर्म कुंड में स्नान करने से पाप से मुक्ति मिल जाती है और लोग भाव सागर को पार करते हैं।


मौके पर डीएम शशांक शुभंकर, एसपी अशोक मिश्रा स्वयं विधि व्यवस्था और अन्य सुविधाओं का जायजा लेते दिखे। इस मौके पर उन्होनें कहा कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत न हो ऐसी व्यवस्था की गई है। अधिकारियों ,पुलिस के जवान आपदा मित्र मुस्तैदी से तैनात हैं । आपको बता दें कि इस बार राजगीर मलमास मेला में कुल चार शाही स्नान होना है।अब तक कुल दो शाही स्नान होना है।इस बार भी सुबह नौ बजे तक विभिन्न कुंडो में 4 लाख लोगो ने आस्था की डुबकी लगा चुके थे।करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के शाही स्नान करने की संभावना है।

Next Post

नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला गाड़ियों के बकाया टैक्स पर अब नहीं लगेगा जुर्माना

Tue Aug 1 , 2023
Big decision of Nitish cabinet, fine will not be imposed on the outstanding tax of vehicles

आपकी पसंदीदा ख़बरें