जाम में खाली करवाने के दौरान हाथापाई

गया से मनोज की रिपोर्ट ,

गया शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत बागेश्वरी रेलवे गुमटी पर ट्रेन के आने के बाद दोनो तरफ जाम हो गई,वही फाटक खुलने के बाद जाम हो गई वही सड़क जाम में सदर एसडीओ और डीएसपी के गाड़ी जाम में फस गई, जिसे हटाने के लिए गाड़ी से उतरे सदर एसडीओ इंद्रवीर कुमार के बॉडीगार्ड ने आनन-फानन में सड़क को खाली कराने के लिए सड़क पर उतरा था, जहां सड़क को अपनी गाड़ी को पास कराने के दौरान कुछ युवकों से बॉडीगार्ड उलझ गए और गुस्से में बॉडीगार्ड ने अपने डंडे से अंकित कुमार युवक नाम के व्यक्ति को चेहरे पर डंडे से वार कर दिया जिससे मुंह और नाक से काफी खून बहने लगा,जिसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ बागेश्वरी गुमटी के पास ही सड़क जाम कर धरने पर बैठ गए, सड़क जाम में करीब आधे घंटे तक रेल परिचालन भी बाधित रहा वहीं पुलिस ने और अत्यधिक पुलिस फोर्स को मंगाया गया जिसके बाद लाठियां चटका कर लोगों को भगाया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक का निजी क्लीनिक में इलाज किया गया ।
डीएसपी पारसनाथ साहू के मुताबिक सदर एसडीओ के बॉडीगार्ड एवं हमारे साथ रहे पुलिसकर्मी सड़क जाम हटा रहे थे. इसी दौरान कुछ लोग उलझ पड़े थे, और कुछ लोगों ने पत्थर फेंकने लगे पत्थर फेंके जाने से ही उस युवक के चेहरे पर चोट लगी है।वही इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है, वायरल वीडियो में एसडीओ का बॉडीगार्ड हाथापाई करता दिख रहा है. बॉडीगार्ड एक युवक को पीट दिया जिससे युवक के नाक में गंभीर चोट आई और थोड़ी देर बाद वह बेहोश हो गया. उसके बेहोश होने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और बागेश्वरी गुमटी के समीप ही रेलवे पटरी पर बैठ गए जहाँ कुछ देर के लिए रेल परिचालन भी बाधित हो गया जहाँ जाम को हटाने को लेकर पुलिस ने लाठियां भी चटकाई।

Next Post

सरेआम बेटे ने पिता पर चला दी गोली

Mon May 9 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email भागलपुर में सरेआम बेटे ने ही पिता पर चला दी गोली मौके से पिस्टल 2 जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद अलीगंज हुनमान नगर के मुर्गा दुकानदार निरंजन के बेटे अमरजीत ने चलाई गोलीअमरजीत बमबाजी की घटना में जा चुका है जेल पिता ने […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें