पटना में स्टंट बाज लड़कों की करतूत सामने आइ है, पटना में बने गंगा ड्राइववे पर बांस घाट के पास बाईक से स्टंट करना कुछ युवाओं को भारी पड़ गया, आप इस विडियो में साफ़ देख सकते हैं कि किस तरह स्टंट के चक्कर में एक बाईक सवार युवक ने सामने से आ रहे स्कूटी जिसपर एक महिला और पुरुष सवार थे उसे सामने से ज़ोरदार टक्कर मार दी, इस घटना में सभी बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
August 10, 2023
खगड़िया: 50 हजार का इनामी अपराधी रणवीर यादव गिरफ्तार