
जमशेदपुर में सावन महोत्सव बड़े धूम-धाम से मनाया गया. वहीं महिलाओं ने सावन के गीतों पर नृत्य कर पुरे मौहौल का सावनमय कर दिया .वहीं यह कार्यक्रम सावन ब्यूटी फेमिनाइन के द्वारा आयोजित किया गया था जिसमे महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया,प्रतियोगिता,डांस,संगीत, रैंप वॉक आदि प्रतुत किया गया।….वहीं महिलावाओं ने कहा की हमेशा महिलायें बीजी और ब्यस्तम रहती हैं, जिस वजह से समय निकाल कर आज यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया ताकि महिलायें मनोरंजन कर सकें।

