
बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा बहुत खास होती है। इस दिन को विद्या, कला और संगीत की देवी मां सरस्वती का दिन माना जाता है। पूजा करते वक्त मां को पीले रंग के फूल, फल और मिठाई अर्पित करनी चाहिए क्योंकि उन्हें पीला रंग बहुत पसंद है। साथ ही, उन्हें पीले वस्त्र और माला अर्पित करना शुभ होता है।इस बार में देवी सरस्वती की पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखा जा रहा है।शास्त्रों के अनुसार बसंत पंचमी के दिन देवी की पूजा करना विशेष फलदायी माना गया है।