जदयू की बैठक में बड़ा फैसला संजय झा बनाए गए कार्यकारीअध्यक्ष.जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फ़ैसले किए गए हैं.नीरज कुमार ने कहा, “राष्ट्रीय कार्यकारिणी में दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मुख्यमंत्री जी ने पार्टी के राज्यसभा में संसदीय दल के नेता संजय झा जी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है.इसके अलावा नीतीश कुमार जी के प्रति राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने आभार व्यक्त किया कि हमने चुनावों में जीत दर्ज की और एनडीए में भागीदार बने. राजनीति सेवा के लिए है, मेवे के लिए नहीं है, इसलिए एनडीए गठबंधन के साथ हम रहेंगे ये भी तय हुआ है.संजय झा ने कहा की नीतीश कुमार ने नई जिम्मेदारी दी है.
उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा.बिहार के सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में दिल्ली में आयोजित जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. बिहार को स्पेशल स्टेटस देने की मांग भी की गई है. साथ ही झारखंड में बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने पर चर्चा हुई है. बैठक में देश के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य पर भी बातचीत हुई. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, सांसद संजय झा, जेडीयू मंत्री अशोक चौधरी और दिलेश्वर कामैत के अलावा तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.