कहा जाता है की सर मुंडवाते ही ओले पड़े .आज यह कहवत सही हो गई .कुछ दिन पहले ही सम्राट चौधरी अयोध्या जा कर अपना सर मुंडन करवाए थे और आज बीजेपी के अध्यक्ष पद कुर्सी चली गयी और उनकी जगह डॉ. दिलीप जायसवाल को नियुक्त किया गया है.कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार पर दिए गए बयान के कारण सम्राट चौधरी को पद से हटाया गया है.डॉ दिलीप जायसवाल अभी बीजेपी के विधान परिषद सदस्य हैं. वे लगातार तीसरी बार पूर्णिया-सह-अररिया-सह किशनगंज स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी चुने गए हैं. 2022 के चुनाव में उन्होंने आरजेडी उम्मीदवार हाजी अब्दुस सुबहान को 5,342 मतों से हराया था. इस जीत के साथ ही उन्होंने जीत की हैट्रिक लगाई थी .अगले साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले इस सांगठनिक बदलाव को राजनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
June 16, 2024
सीआईडी के एएसपी के सकॉर्ट गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त