
अपर मुख्य सचिव केके पाठक का डंडा बड़े अधिकारी और पर भी चल रहा है. शिक्षा विभाग ने एससीईआरटी के निदेशक सहित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन अगले आदेश तक बंद कर दिया है. कहा गया है कि प्रमुख सचिव ने एससीईआरटी का दौरा किया था और पाया था कि वहां काफी अव्यवस्था है उसके बाद शिक्षा विभाग ने एक आदेश निकालकर एससीआईटी के डायरेक्टर सहित सभी कर्मचारी अधिकारियों का वेतन अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया है. गौरतलब है कि शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव केके पाठक लगातार स्कूलों के साथ-साथ शैक्षणिक संस्थानों का दौरा भी कर रहे हैं.