लखीसराय में s.i.t. टीम को मिली बड़ी सफलता। एसआईटी टीम ने महज छह घंटे के अंदर प्रापर्टी डीलर पवन सिंह हत्याकांड में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।साथ हीं एक खोखा और आठ मोबाइल जब्त किया है। गिरफ्तार अपराधियों में बड़हिया के खुटहा का रहने वाला कुख्यात असहर उद्वीन, कृष्ण मोहन, मनोज कुमार,प्रेम कुमार,सुजीत कुमार शामिल हैं।बताते चलेंकि 7 अप्रैल की अहले सुबह अपराधियों ने प्रापर्टी डीलर पवन सिंह को नगर थाना क्षेत्र के बाइपास -अशोक धाम रोड़ में चार गोलीमारकर हत्या कर दी थी।
V.O -1 एसपी पंकज कुमार ने बताया कि प्रापर्टी डीलर पवन सिंह की हत्या के बाद एसआईटी टीम का गठन किया गया।जिसमें नगर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष राजीव कुमार, बड़हिया थानाध्यक्ष चंदन कुमार,एसआई राहुल कुमार, रंजीत रंजन, अनामिका कुमारी शामिल थे। एसपी ने बताया कि प्रापर्टी डीलर पवन सिंह के साथ सुबह घर से बुलाने वाले मनोज कुमार को गिरफ्तार किया।जिसके निशानदेही पर प्रेम कुमार , कृष्ण मोहन और सुजीत को गिरफ्तार कर लिया। कृष्ण मोहन ने बताया कि प्रापर्टी डिलिंंग में हुए विवाद के कारण लालदियाराकुख्यात अपराधी पंकज सिंह और असहर को पांच लाख की सुपारी दी गई।जिसके बाद घटना के दिन मनोज, सुजीत और कृष्ण मोहन इस घटना में लाइनर का काम किया।घटना के बाद पुलिस ने असहर उद्वीन को भी धर दबोचा, हालांकि भनक लगते ही कुख्यात पंकज सिंह फरार हो गया। एसपी पंकज कुमार ने दावा किया कि जल्द हीं कुख्यात पंकज सिंह को गिरफ्तार कर लेगी।