गोल्ड लोन के नाम पर 5 करोड़ की धोखाधड़ी

Rs 5 crore fraud in the name of gold loan

बख्तियारपुर थाना अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया क शाखा प्रबंधक ने थाना में 82गोल्ड लोन धारकों और एक गोल्ड वेलुअर सुमित कुमार के नाम से प्राथमिकी दर्ज करवाई है ।वैल्यूअर कम कैरेट के सोना को अधिक बता कर जायदा से ज्यादा लोन उठा लेते थे।जब बैंक ने गिरवी रखे सोना की जांच दूसरे वैल्यूअर से करवाई तब सभी सोना कम कैरेट का निकला,तब बैंक को घोटाले के बात समझ में आई।

बैंक ने गोल्ड लोन धारकों को पैसा चुका कर सोना ले जाने की जब बात कही तो सभी लेने से इंकार कर दिए। जिसके बाद बख्तियारपुर थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू किया गया। वही दूसरा मामला बाढ़ के भी बैंक ऑफ इंडिया के दो ब्रांच से लगभग 2करोड़ का गोल्ड लोन में धोखाधड़ी हुआ है। जिसकी प्राथमिकी बाढ़ थाना में 22 लोगों पर दर्ज किया गया है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Next Post

नवादा साइबर थाना के हत्थे चढ़ा 7 साइबर ठग

Sun Dec 17 , 2023
7 cyber thugs arrested by Nawada cyber police station

आपकी पसंदीदा ख़बरें