मधेपुरा-सहरसा रोड पर पूजा पेट्रोल पंप में लूट की पूरी घटना सी सी टीवी में कैद हो गया .। मधेपुरा-सहरसा रोड पर स्थित तीरी बैजनाथपुर के पूजा पेट्रोल पंप पर बीती रात चार हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. अपराधी दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे और पेट्रोल भरवाने के बहाने कर्मचारी पर पिस्टल तान दी और फायरिंग कर नकदी लेकर फरार हो गए .लोगों के अनुसार गाड़ी में 500 रुपये का पेट्रोल भरवाने के बाद जब कर्मचारी ने भुगतान मांगा, तो अपराधियों ने हवा में फायरिंग कर दी. इसके बाद उन्होंने कर्मचारी के गले में लटके कैश बैग को छीन लिया और मौके से फरार हो गए. पुलिस जांच में जुटी गई है . सूचना मिलते ही सहरसा एसपी और एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है . पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अपराधियों की खोज जारी है.
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
July 12, 2023
फरार चल रहे अभियुक्तों ने थाने में किया सरेंडर
-
May 30, 2024
नालंदा : मजदूर की गोली मारकर हत्या