पेट्रोल पंप में लूट की घटना सी सी टीवी में हुआ कैद

मधेपुरा-सहरसा रोड पर पूजा पेट्रोल पंप में लूट की पूरी घटना सी सी टीवी में कैद हो गया .। मधेपुरा-सहरसा रोड पर स्थित तीरी बैजनाथपुर के पूजा पेट्रोल पंप पर बीती रात चार हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. अपराधी दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे और पेट्रोल भरवाने के बहाने कर्मचारी पर पिस्टल तान दी और फायरिंग कर नकदी लेकर फरार हो गए .लोगों के अनुसार गाड़ी में 500 रुपये का पेट्रोल भरवाने के बाद जब कर्मचारी ने भुगतान मांगा, तो अपराधियों ने हवा में फायरिंग कर दी. इसके बाद उन्होंने कर्मचारी के गले में लटके कैश बैग को छीन लिया और मौके से फरार हो गए. पुलिस जांच में जुटी गई है . सूचना मिलते ही सहरसा एसपी और एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है . पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अपराधियों की खोज जारी है.

Next Post

दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी को बहुमत

Sat Feb 8 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है.और चुनाव के नतीजों के बारे में खबर लिखे जाने तक BJP 42 और AAP 28 SEAT पर आगे है . दिल्ली समेत पूरे देश की नजर राजधानी के चुनाव परिणाम […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें