
दानपुर राजगीर पैसेंजर ट्रेन में वेना और रहुई के बीच शुक्रवार की देर रात यात्रियों के साथ अज्ञात अपराधियों ने मारपीट कर उन्हें लूटकर फरार हो गया। इस घटना में एक ही परिवार के 3 लोग जख्मी हो गए। रोहित कुमार, रिंकू देवी और अंशु कुमार पूरी तरह जख्मी हो गए। सभी जख्मी को इलाज के लिए पुलिस द्वारा मॉडल अस्पताल लाया गया है। रोहित कुमार ने बताया गुजरात से ट्रेन के माध्यम से पटना आया और पटना से लोकल ट्रेन से बिहार शरीफ आ रहे थे। तभी वेना में कुछ लोग ट्रेन पर सवार हुए और ट्रेन खुलने के कुछ मिनट बाद ही अपराधियों ने मारपीट करना शुरू कर दिया और रहुई हालत पहुंचते ही तीनों यात्रियों का सामान से भरा दो सूटकेश लेकर रहुई में उतर गया।
विरोध करने पर बदमाशों ने ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों पर रोड़ेबाजी भी किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन के पास से पुलिस द्वारा सभी जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल लाया है। वही इस घटना को लेकर रेल थाना अध्यक्ष ने बताया कि यात्रियों के बीच बैठने को लेकर विवाद हुआ था किसी विवाद में आपस में मारपीट की और तीन लोग जख्मी हो गए फिलहाल अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है।दरअसल जब पटना से ट्रेन खुलती है तो इसमें यात्रियों में खाता भीड़ होती है लेकिन बिहार शरीफ आते आते ट्रेन पूरी तरह से खाली हो जाता है जिसका अपराधिय अक्सर फायदा उठाते हैं।