नालंदा जिले में सड़क हादसे का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है इन दिनों लगातार प्रत्येक दिन कोई ना कोई दुर्घटना होते ही रहती है इसी कड़ी में हरनौत थाना क्षेत्र के लोहरा गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक मजदूर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों के सहयोग से घायल युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृत व्यक्ति की पहचान अथमलगोला थाना क्षेत्र के दरियाचक गांव के निवासी रामेश्वर पासवान के 45 वर्षीय पुत्र टुनटुन पासवान के रूप में हुई है। मृतक के परिजन ने बताया कि रोज की तरह आज बाइक सवार होकर अपने गांव दरियाचक से हरनौत के रास्ते बेना रेलवे माल गोदाम काम करने के लिए जा रहा थे। जैसे ही हरनौत थाना क्षेत्र के लोहरा गांव के पास पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात ट्रैक्टर ने कुचल दिया।जिससे घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर हरनौत थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है।
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
March 15, 2023
BIG BREAKING दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में 20 लाख की लूटा
-
February 27, 2024
स्कॉर्पियो और बाइक में जहां सीधी भिड़ंत में एक स्कूली छात्र की मौत