
NDA गठबंधन में सीट बंटवारे के तहत एक भी सीट नहीं मिलने की खबरों के बीच आरएलजेपी की नाराजगी की खबरें आ रही है. इसको लेकर आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस अपने सभी सांसदों के साथ अहम बैठक होनेवाली है जिसमें आगे की रणनीति पर फैसला लिया जायेगा . मीटिंग से ठीक पहले पार्टी की बिहार इकाई के अध्यक्ष प्रिंस राज ने पीएम मोदी पर भरोसा जताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस राज ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर साफ कर दिया है कि उनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा है. उन्होंने उन अटकलों को भी खारिज कर दिया है, जिसमें आरएलजेपी के एनडीए से अलग होने की बात कही जा रही थी.सांसद प्रिंस राज ने कहा हमलोग NDA के साथ है और आगे भी रहेगें .