नवादा में राजद ने की संवेदना यात्रा

RJD’s condolence tour in Nawada

सुख के साथी को लोग भले भूल जाते हों लेकिन दुःख के साथी को जीवन भर याद रखा जाता है । राजद के प्रदेश महासचिव और आगामी लोक सभा चुनाव के प्रबल प्रत्यासी भाई विनोद यादव ने इसी सामाजिक चिंतन के तहत जिले में संवेदना यात्रा शुरू की जो लगातार निर्बाध रूप से जारी है । जहाँ लोग अख़बारों में राशिफल , रोमांस या राजनितिक भौकाल ढूंढते हैं वहीँ भाई विनोद यादव जिले में घटित दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं से पीड़ित परिवार की चीत्कार ढूंढ लेते हैं और तत्काल संज्ञान लेकर उनके आंसू पोछने या दुःख दर्द बांटने अपने समर्पित साथियों के साथ निकल पड़ते हैं ।

आज इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए उनका काफिला गोविंदपुर प्रखण्ड के मुर्गियाचक गाँव पहुंचा जहाँ एक पांच वर्षीय बालक की मौत सर्पदंश से हो गया था । दहाड़ें मारकर रोते विलखते परिवार को गले से लगाना और ढांढस देना निश्चय ही परिस्थियों से टकराने का साहस देता है । सूत्रों के अनुसार दलित बस्ती मुर्गियाचक के बिनोद राम का पांच वर्षीय पुत्र राज राम को विषैले गेहुँअन ने डस लिया था जिससे उसकी मौत हो गई । मृत बालक का पोस्टमार्टम नहीं होने के कारण सरकारी मुआवजा मिलने के आशार भी लगभग शून्य हो गया । ऐसी दुखद परिस्थिति में पीड़ित परिवार से मिलकर आर्थिक मदद के साथ हर संभव सहयोग का भरोसा विनोद यादव ने दिया । मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता प्रिन्स तमन्ना , कुणाल राजवंशी , प्रो जितेंद्र यादव , शैलेन्द्र यादव , अजय मुखिया , भोली यादव , शकील अहमद , नवल सिंह , मुमताज खान , पप्पू कुमार आदि शामिल थे ।

Next Post

देश में अघोषित आपातकाल-लेसी सिंह

Sun Jul 30 , 2023
undeclared emergency in the country

आपकी पसंदीदा ख़बरें