हेना शहाब को राज्यसभा नही भेजे जाने से राजद कार्यकर्ताओं में आक्रोश

सीवान के राजद नेत्री और पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब को राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा राज्यसभा भेजे जाने की मांग काफी दिनों से चल रहा था। लेकिन राजद के नेतृत्व द्वारा हेना शहाब को राज्यसभा का प्रत्याशी नहीं बनाया गया जिसके बाद सिवान राजद कार्यकर्ताओं में आक्रोश साफ तौर पर देखा जा रहा है . इसी को लेकर शहर के एक होटल में राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई गयी। राजद के जिला के कोने कोने से कार्यकर्ता उपस्थित रहे। राजद के इस मीटिंग में सभी लोगों ने हेना शहाब को राज्यसभा नहीं भेजे जाने पर नाराजगी दिखाई। राजद कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा था और राजद का बॉयकॉट करने की मांग हो रही थी। इसके बाद सभी राजद कार्यकर्ता सिवान शहर के नए किला स्थित हेना शहाब के आवास पर पहुंचे और हेना शहाब के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की।
इस दौरान पूर्व सांसद दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन अमर रहे के नारे भी लेते दिखे।वहीं राजद नेत्री हेना शहाब ने कहा कि अभी पार्टी छोड़ने का फैसला नहीं हुआ है। ये यह सभी कार्यकर्ता नहीं हमारे परिवार का हिस्सा है। पूरे बिहार में जहां जहां हमारे परिवार के सदस्य समर्थक है सभी लोगों से राय करेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर बातें करेंगे, उसके बाद कार्यकर्ताओं का जो भी फैसला होगा उसे हम मानेंगे। वहीं राजद कार्यकर्ताओं ने आज शाम लालू तेजस्वी के पुतले दहन का आह्वान किया।वहीं राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा बुलाई गई बैठक में सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी, बड़हरिया विधायक बच्चा पांडेय, रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव और एमएलसी विनोद जयसवाल नदारद दिखे।

Next Post

रामनगर : अतिक्रमण को हटाने के लिए चला बुलडोजर

Fri May 27 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email बगहा:-रामनगर में अतिक्रमण को हटाने के लिए चला बुलडोजर.नगर के अम्बेडकर चौक पर सड़क के दोनों तरफ था अतिक्रमण!!पहलें नगर प्रशासन ने भेजी .आयदिन जाम की समस्याओं से जुझ रहे थे लोग!! अतिक्रमण पर बुलडोजर चलता देख दुसरे तरफ स्वयं अपने दुकान को तोड़कर […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें