RJD प्राइवेट पार्टी लालू यादव उसके सीएमडी और तेजस्वी एमडी -गिरिराज सिंह

बेगूसराय : गिरिराज सिंह ने लालू यादव के द्वारा तेजस्वी को सीएम कैंडिडेट मानने पर तंज कसते कहा कि प्राइवेट पार्टी लालू यादव उसके सीएमडी और तेजस्वी को एमडी .कुंभ स्नान में पापी के स्नान करने की चंद्रशेखर के बयान पर कहा की मुसलमान को खुश करने के लिए विपक्षी पार्टी कुंभ का विरोध कर रही है.सीएम अतीशी के द्वारा रमेश विधुरी की सीएम घोषित करने पर कहा कि आप पार्टी भ्रष्टाचारियों की जमात है. लालू यादव की पार्टी राजद पार्टी नहीं, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है.प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सीएमडी लालू यादव हैं. जैसे रतन टाटा ने किसी को नियुक्त किया था, उसी तरह इन्होंने भी नियुक्त किया है. जंगल राज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने नए एमडी का अपॉइंटमेंट किया है तेजस्वी यादव के रूप में, यह कोई बड़ी बात नहीं है. बिहार में सब यादव बेकार है, एकमात्र लालू प्रसाद यादव के परिवार में ही योग्यता है, इसलिए उन्होंने ऐसा किया है.यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि परिवारवाद की पराकाष्ठा है।देश का दुर्भाग्य है की वोट के ठेकेदार मुसलमान का वोट पाने के लिए चाहे अखिलेश यादव की पार्टी हो, चाहे लालू यादव की पार्टी हो, राहुल गांधी की पार्टी हो, कुंभ के माध्यम से मुसलमान को खुश करना चाहते हैं. कुंभ में हिंदुओं को गाली देकर मुसलमान का वोट बटोरना चाहते हैं और ऐसे ही लोगों के कारण देश अंजाम भुगत चुका है. हिंदुओं और सनातनियों की संस्कृति इतनी मजबूत है कि जितना इस पर अटैक करेंगे उतना ही मजबूत होगा. जिसको जितना गाली देना है हिंदुओं को गाली दे, मैं तो कहूंगा भारत के सनातनियों को अब समय आ गया है कि भारत के सनातनी भारत के हिंदू अब एक हो, नहीं तो यह वोट के सौदागर बंटोगे तो कटोगे करेंगे.दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा गाली देने वालों को सीएम प्रोजेक्ट करने की बात कहे जाने पर उन्होंने कहा कि आप पार्टी इसकी चिंता क्यों करती है.

आप में सारे भ्रष्टाचारियों की जमात खड़ी है. अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी को प्रोजेक्ट करना चाहते हैं और बिहारी को पूर्वांचलों को गाली दे रहे हैं . बांग्लादेशी और रोहिंग्या को यह वोट बैंक बनाकर जीतना चाहते हैं. भारतीय जनता पार्टी रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को सत्ता में आने के बाद इसके खिलाफ जिस काम को शुरू किया है.

Next Post

छपरा : असामाजिक तत्वों द्वारा शिव मंदिर में तोड़फोड़

Sat Jan 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Email छपरा : शिव मंदिर में असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़- फोड़ किया गया है. वही मंदिर में स्थापित देवी देवताओं की मूर्ति को तितर-बितर कर दिया गया है और शिवलिंग को भी खंडित कर दिया गया है. इसको लेकर जब तक धार्मिक उन्माद फैलता, इसके […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें