आरक्षण की मांग को लेकर राजद नेताओं की पदयात्रा

गया: राजद कार्यकर्ताओं ने 65% आरक्षण की मांगों को लेकर पदयात्रा निकाली. पदयात्रा शहर के अंबेडकर पार्क से सड़क मार्गों से होकर कुर्था के लिए निकानी गई . पदयात्रा में शामिल कार्यकर्ता अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी कर रहे थे. पद यात्रा में शामिल राजद प्रदेश सचिव विनय कुशवाहा ने कहा कि 65% प्रतिशत आरक्षण की  मांगों को लेकर पदयात्रा निकाली गई है. यह पदयात्रा अंबेडकर पार्क स्थित बाबा भीम राव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर निकाली गई है, जो विभिन्न सड़क मार्ग से होते हुए अमर शहीद जगदेव प्रसाद की सहादत भूमि कुर्था तक जाएगी. कल इस यात्रा का समापन होगा. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना के दौरान सरकार ने 15% आरक्षण की मांग को बढ़ाने की घोषणा की थी, जो अभी तक पूरी नहीं हुई. इसी को लेकर यह पद यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि युवा बेरोजगार हैं, मारे-मारे फिर रहे हैं, गरीबों को ठगने का कार्य किया जा रहा है. केंद्र और बिहार की सरकार युवाओं को दिग्भ्रमित करने में लगी हुई है, ऐसा हमलोग होने नहीं देंगे. हमलोग सरकार की गलत नीतियों को जनता के समक्ष बताने का कार्य कर रहे हैं. इसी से संबंधित यह पदयात्रा निकाली गई है.

Next Post

केंद्रीय बजट में विकसित बिहार की पटकथा लिखी जाएगी -विजय कुमार सिन्हा

Tue Jul 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Email विजय कुमार सिन्हा ने 2024-25 के केंद्रीय बजट का स्वागत करते हुए कहा कि इस बजट में गरीब , युवा, किसान और महिलाओं के सर्वांगीण विकास के साथ विकसित भारत के संकल्प की दिशा में सार्थक कदम बढ़ाया गया है । विशेष रूप से […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें