
दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर राजद ने ख़ुशी जताई है वही राजद विधायक मुकेश कुमार यादव ने कहा कि इस गठबंधन की बैठक से सीट फ़ार्मूला का मामला था वह सुलझ जायेगा.नीतीश कुमार लालू यादव और तेजस्वी यादव जल्द ही बिहार के स्तर पर कमिटी का गठन कर मामले को सुलझा लेंगे.बीजेपी हर मोर्चे पर फेल है इसलिए अब बीजेपी को हार का डर सता रहा है. वही बेगूसराय में शराब माफिया के द्वारा दरोग़ा की हत्या किए जाने को लेकर उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है.राजद विधायक बोले बीजेपी के नेता यूपी हरियाणा,सहित अपने पार्टी वाली सरकार के राज्यों से शराब की खेप मँगवाकर शराबबंदी को असफल करवा रही है.इसकी पूरी जाँच होनी चाहिये बीजेपी के बड़े नेता की संलिप्तता है.
पुलिस हत्या मामले में सरकार का बड़ा एक्शन होगा और कोई नही बचेगा .