आरजेडी और जेडीयू की बेमेल सरकार-आरसीपी सिंह

RJD and JDU mismatch government

सबका साथ सबका विकास के मुहिम को लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पावापुरी के स्वेताम्बर मंदिर में लाभार्थी सम्मेलन सह महाजनसंपर्क अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह जिलाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद सिंह और जिला महामंत्री अविनाश मुखिया के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। आगामी 13 जुलाई को बीजेपी के द्वारा शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा वित्त रहित शिक्षकों का भुगतान एवं सीटीईटी एसटीईटी एवं नियोजित शिक्षकों की सीधे नियुक्ति समेत तमाम मुद्दों को लेकर पटना के गांधी मैदान से बिहार विधानसभा तक पैदल मार्च का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह ने पोस्टर वार को लेकर महागठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा आरजेडी और जेडीयू की बेमेल सरकार है। कभी भी इन दोनों के बीच मेल नहीं हो सकता है। क्योंकि शुरू से ही दोनों की तासीर बिल्कुल अलग रही है।

मलमास मेला को लेकर राजगीर में लगाए गए पोस्टर डिप्टी सीएम का तस्वीर गायब होना महागठबंधन के अंतर कलह को दिखाता है। आरसीपी सिंह ने कहा महागठबंधन की सरकार अंतिम सांस ले रहा है। पूरे बिहार में सरकार का इकबाल खत्म हो गया है जिसका खामियाजा बिहार की जनता भुगत रही है। वहीं आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह और मंत्री अशोक चौधरी के बीच वार पलटवार को लेकर आरसीपी सिंह ने कहा दोनों नेता अपने अपने नेताओं के चहेते हैं इन नेताओं के द्वारा जो बयानबाजी हो रही है।दोनों इंडिपेंडेंट कुछ नही बोल रहे है। निश्चित रूप से दोनों पार्टियों में जो सामंजस्य होना चाहिए नही है।सिर्फ कुर्सी के लिए नीतीश कुमार राजद के सामने घुटने टेकने का काम किया है।

Next Post

बकरी चोर को पंचायत द्वारा तालिबानी सजा

Sun Jul 9 , 2023
Goat thief sentenced to Taliban by panchayat

आपकी पसंदीदा ख़बरें