नेपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण पूर्वी चंपारण जिला से होकर बहने वाली नदियां उफान पर है।कई नदियों के तटबंधों पर पानी का दबाब बना हुआ है।जिला के बंजरिया प्रखंड स्थित फुलवार दक्षिणी पंचायत में बीती रात बंगरी नदी का दक्षिणी तटबंध दो जगहों पर टूट गया।तटबंध टूटने की जानकारी मिलने पर सदर एसडीओ श्रेष्ठ अनुपम,जल निस्सरण विभाग के कार्यपालक अभियंता इफ्तेखार इमाम समेत बीडीओ,सीओ और थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक मौके पर पहुंचे।
रात में हीं एक जगह पर टूटे हुए तटबंध का मरम्मति कार्य शुरु किया गया।जबकि दूसरे जगह पर पानी के तेज बहाव के कारण तटबंध मरम्मति का कार्य संभव नहीं हो सका।ग्रामीणों के अनुसार तटबंध पर अभी भी कई जगहों से पानी का रिसाव हो रहा है।इसलिए तटबंध पर अभी खतरा बना हुआ है।