नेपाल में बारिश के कारण पूर्वी चंपारण से होकर बहने वाली नदियां उफान पर

Rivers flowing through East Champaran are in spate due to rain in Nepal

नेपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण पूर्वी चंपारण जिला से होकर बहने वाली नदियां उफान पर है।कई नदियों के तटबंधों पर पानी का दबाब बना हुआ है।जिला के बंजरिया प्रखंड स्थित फुलवार दक्षिणी पंचायत में बीती रात बंगरी नदी का दक्षिणी तटबंध दो जगहों पर टूट गया।तटबंध टूटने की जानकारी मिलने पर सदर एसडीओ श्रेष्ठ अनुपम,जल निस्सरण विभाग के कार्यपालक अभियंता इफ्तेखार इमाम समेत बीडीओ,सीओ और थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक मौके पर पहुंचे।

रात में हीं एक जगह पर टूटे हुए तटबंध का मरम्मति कार्य शुरु किया गया।जबकि दूसरे जगह पर पानी के तेज बहाव के कारण तटबंध मरम्मति का कार्य संभव नहीं हो सका।ग्रामीणों के अनुसार तटबंध पर अभी भी कई जगहों से पानी का रिसाव हो रहा है।इसलिए तटबंध पर अभी खतरा बना हुआ है।

Next Post

नालंदा : नवजात की मौत के बाद सदर अस्पताल में जमकर हंगामा

Thu Aug 10 , 2023
Uproar in Sadar Hospital after the death of the newborn

आपकी पसंदीदा ख़बरें