
नालंदा: डॉ बी राजेंद्र, अपर मुख्य सचिव, खेल विभाग की अध्यक्षता में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के सफल आयोजन हेतु जिला प्रशासन नालंदा द्वारा की जा रही तैयारीयों से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।विदित हो कि दिनांक 04 से 15 मई, 2025 तक बिहार राज्य के पांच जिलों यथा- पटना, राजगीर (नालंदा), भागलपुर ,गया एवं बेगूसराय में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन किया जा रहा है जिसके अतर्गत Fencing, Hockey, Weightlifting, Boxing and Kabaddi खेल का आयोजन नालंदा जिला में प्रस्तावित है।
उक्त के क्रम में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के सफल आयोजन हेतु आवासन, भोजन, सुरक्षा, विधि व्यवस्था, खेल मैदान की व्यवस्था , पेयजल, साफ सफाई, ट्रांसपोर्टेशन, शौचालय आदि व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।इस अवसर पर रविंद्रन शंकरन महानिदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना ,श्री महेन्द्र कुमार,निदेशक , खेल विभाग, बिहार, श्री आशुतोष द्विवेदी, संयुक्त सचिव ,भवन निर्माण, रजनीकांत, कुलसचिव, बिहार खेल विश्वविद्यालय राजगीर, दीपक मिश्रा, प्रभारी जिलाधिकारी, नालंदा, भारत सोनी, पुलिस अधीक्षक, कुंडलिक खांडेकर ,उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता , अपर समाहर्ता आपदा, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा,पुलिस उपाधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी गण आदि उपस्थित थे ।