राजद के प्रति मुस्लिम मतदाताओं में की दिख रही है नाराजगी-अखलाक अहमद

Resentment is visible among Muslim voters towards RJD

सिमरी बख्तियारपुर में पूर्व मंत्री अखलाख एहमद ने पत्रकारों से बात करते हुए राजद पर हमला बोला है उन्होंने कहा है कि 30 साल बाद पहली बार राजद के प्रति मुस्लिम मतदाताओं में जबरदस्त नाराजगी देखने को।मिल रहा है।इसके कई वजह है जिसमें एक शहाबुद्दीन साहब प्रकरण और दूसरा जातीय जनगणना के बाद तेजश्वी यादव का जो नारा था जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्से दारी इस पर भी तेजश्वी यादव खड़े नही उतरे जातीय जनगणना रिपोर्ट के अनुसार मुस्लिम समुदाय की जनसंख्या 19 प्रतिशत है जो सो सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं वहीं यादवों की आबादी 14 प्रतिशत है वो 9 सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं यही वजह है कि मुस्लिम समुदाय के लोग बेहद नाराज है और उसकी ये नाराजगी का खामियाजा महागठबंधन को इस लोकसभा चुनाव में भुगतान पड़ेगा।

Next Post

नालंदा : छिपकिली गिरा हुआ दूध पीने से 6 लोग बीमार

Tue May 7 , 2024
6 people fall ill after drinking milk spilled by lizard

आपकी पसंदीदा ख़बरें