नासरीगंज पुल में फंसे बच्चे का किया जा रहा है रेस्क्यू

Rescue of a child trapped in Nasriganj bridge is being done

नासरीगंज से दाउदनगर जाने वाली सोन नदी पर स्थित पुल के पिलर नंबर- 1 के पास दो पाया के बीच एक 12 वर्षीय बालक फस गया है। बताया जाता है कि नासरीगंज के खिरियाव गांव के रहने वाले भोला साह का 12 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार मानसिक रूप से कमजोर है। वह दो दिनों से घर से लापता था। लेकिन अचानक पता चला कि वह पुल के बीच स्थित पिलर के नीचे फंसा हुआ है। जिसके बाद स्थानीय स्तर पर प्रशासन की टीम की मदद से बच्चे को रेस्क्यू करने की कोशिश की जा रही है। बताया जाता है कि कुछ लोगों ने जब बच्चे की रोने की आवाज सुनी तो पुलिस को सूचना दिया। नासरीगंज के BDO मो. जफर इमाम, अंचलाधिकारी अमित कुमार, स्थानीय पुलिस बल आदि के साथ जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे हैं तथा रेस्क्यू शुरू कर दी गयी हैं। बिक्रमगंज के एसडीएम उपेंद्र पाल भी मौके पर पहुंचे तथा बच्चा को निकालने का प्रयास किए जा रहे हैं। बच्चा फिलहाल सुरक्षित है। मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा पहुंचे नासरीगंज।नासरीगंज पुल में फंसे बच्चे का किया जा रहा है रेस्क्यू।उपेंद्र कुशवाहा ने अधिकारियों से की बात।कल से ही 12 साल का बच्चा रंजनकुमार पुल में फंसा हुआ है।रोहतास– नासरीगंज में पुल में बच्चे का फ़सने का मामला।बच्चे का पूरा परिवार कल रात से ही है मौके पर।पिता भोला साह एवं माता रेशमा देवी पूरे परिवार के साथ है मौके पर।बच्चे के लिए सभी कर रहे हैं प्रार्थना.

Next Post

बुलेट नहीं मिलने पर दामाद ने की दूसरी शादी

Thu Jun 8 , 2023
Son-in-law did second marriage after not getting bullet

आपकी पसंदीदा ख़बरें