

पटना में आज धार्मिक न्यास बोर्ड ने आदेश निकाला है की किसी भी मंदिर में अब बलि प्रथा पर प्रतिबंध रहेगी .धार्मिक न्यास बोर्ड के अन्तर्गत सभी मंदिर पर बलि पर रहेगी रोक.बोले धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष अखिलेश कुमार जैन बोले की बलि प्रथा क़ानूनन अपराध है और इसपर रोक लगनी चाहिए.धार्मिक न्यास बोर्ड के तमाम समिति यह सुनिश्चित करेंगे की किसी भी मंदिर में बलि प्रथा का आयोजन नहीं हो सके.जानकारी मिलने पर होगी क़ानूनी करवाई.दरभंगा श्याम मंदिर का मामला तूल पकड़ा
लगातार स्थानीय लोग बलि प्रथा पर रोक का विरोध कर रहे है.