PFI पर पक्ष और बीपक्ष की प्रतिक्रिया

राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा की पीएफआई पर बैन लगा दिया गया है इसके साथ-साथ r.s.s. पर बैन लगाया जाए उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी का अब खेल खत्म हो जाएगा और आने वाले समय में विपक्ष की एकजुटता दिखेगी और भाजपा को पूरी तरह से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा और आने वाले समय में लोकसभा चुनाव में यह सब कुछ देखने को मिलेगा lबाइट,लालू प्रसाद यादव,राजद सुप्रीमो l

PFI के बैन पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि सीबीआई एनआईए तमाम गतिविधियों को बहुत पहले से नजर बनाई हुई थी और इसके बाद ही यह फैसला लिया गया है और इनको अभी 5 साल के लिए ही बैन किया गया है ताकि सिमी जिस तरह से अपना पांव पसार रहा था उस पर रोक लगे, से यह जेडीयू क्या कह रही है मैं तो नहीं जानता लेकिन देश की एकता के लिए और देश की सुरक्षा के लिए जो भी कदम उठाए गए हैं वह सही है lPFI पर प्रतिबंध का निर्णय स्वागतयोग्य।CPI (ML) और शिवानंद तिवारी ने PFI का समर्थन किया था l

Next Post

सुपर हॉट अक्षरा सिंह का गाना 'चौसठ जोगिनिया माई' का फर्स्ट लुक आउट

Wed Sep 28 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email शारदीय नवरात्र की शुरुआत के साथ भोजपुरी की सुपर हॉट सिंगर – एक्ट्रेस सिंह का कल भक्ति के रंग से सराबोर वाली वीडियो वायरल हुआ था और अब उनके अपकमिंग देवी गीत का पोस्टर जारी हुआ है। यह पोस्टर अक्षरा ने अपने सोशल मीडिया […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें