राज्यसभा की टिकट कटने के बाद पहली बार आरसीपी सिंह ने कहा, नीतीश का आभार प्रकट करना चाहेंगे ,25वर्ष से साथ काम कर रहे है कल का उनका निर्णय सोच समझकर पार्टी के हित में लिया,लेकिन एक बात स्पष्ट करना चाहता हूँ ,मैं संगठन में काम करने बाला आदमी हूँ,मैं इस पार्टी को बूथ तक पहुंचाया,मैं जो निर्णय लिया ओ पार्टी के हित में था मेरा कार्यकर्ता बूथ स्तर तक पहुंचा,अब संगठन में काम करू गा ,प्रदेश अध्यक्ष से आग्रह है की प्रकोष्ठ को बढ़ाया जाए,संगठन में काम करू गा,नीतीश का आभार है. नीतीश हमसे नाराज क्यों होगे,मैं कोई ऐसा काम नही करता हु जिससे कोई नाराज नहीं होता,,मंत्री पद पर दिल्ली जाकर बात करू गा ,पीएम का विशेषाधिकार है वो बताएंगे lसीएम ने कुछ भी नही कहा है.
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
February 2, 2024
आयुष्मान कार्ड फर्जीवाड़ा के कारण एक अधेड़ की मौत
-
May 24, 2023
नवादा : वयोवृद्ध पत्रकार के साथ अमानवीय व्यवहार