मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन दरभंगा पहुंचीं, मिथिला के खानपान देख हुई अभीभूत,दर्शकों से अपनी फिल्म केजीएफ-2 देखने की गुजारिश की ,बॉलीवुड की मशहूर फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन दरभंगा पहुंचीं। यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। अभिनेत्री स्वागत से अभिभूत दिखीं और उन्होंने कहा कि ये पावन धरती है। ऐसा प्यार उन्हें मिल रहा है कि वे बार-बार मिथिला में आना चाहेंगी। उन्होंने कहा कि कलाकार प्यार के भूखे होते हैं और उन्हें जहां प्यार मिलता है वहां बार-बार जाते हैं।
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
September 28, 2022
पवन सिंह का एक और देवी गीत ‘माई मोरी अंगना में अईली’ रिलीज के साथ हुआ वायरल