सासाराम में एक 2 वर्षीय बच्ची के साथ रेप करने का मामला सामने आया है. फिलहाल पीड़ित परिजन नगर थाना सासाराम की अभिरक्षा में सदर अस्पताल सासाराम पहुंचकर पीड़ित बच्ची के इलाज में जुटे हुए हैं .सदर अस्पताल सासाराम के महिला चिकित्सक डॉ सौम्या ने जानकारी दिए की बच्ची के साथ रेप होने की प्रथम दृष्टया मामला सामने आया है उम्र लगभग 2 वर्ष की है. फिलहाल स्वास्थ्य जांच के साथ इलाज जारी है।पीड़ित बच्ची के मां ने बताया कि घर के नजदीक बच्ची खेल रही थी इसी दरमियान एक लड़का उसे घर में ले जाकर रेप कर दिया. खून से लथपथ बच्ची की रोने बिलखने के आवाज पर पहुंचे परिजनों में जब देखा तो बच्ची को नगर थाना सासाराम पुलिस की अभिरक्षा में सदर अस्पताल सासाराम में लाई . वहीं आरोपी लड़का फरार बताया जा रहा है नगर थाना सासाराम की पुलिस का अगली कार्रवाई जारी है।
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
January 29, 2023
जब तेजस्वी यादव ने लगाये सुर तो दर्शक झूमने पर हो गए मजबूर