लोहरदगा : दुष्कर्म के आरोपी को दस साल की सजा

लोहरदगा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय अरविंद कुमार टू की अदालत ने दुष्कर्म के आरोपित को 10 साल की सजा सुनाई है। आरोपित को अलग-अलग धाराओं में सजा और जुर्माना भी सुनाया गया है। सभी सजाएं साथ-साथ चलेंगी। सरकारी पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक मनोज कुमार झा ने दलीलें पेश की थी। एसटी संख्या 7/15 और कुडू थाना कांड संख्या 80/14 में कुडू थाना क्षेत्र के चिरी नवाटोली निवासी नसीम अंसारी के पुत्र आरोपित तनवीर अंसारी को सजा सुनाई गई है।

तनवीर पर विवाह का प्रलोभन देकर 20 जुलाई 2010 से लेकर आठ अगस्त 2014 तक पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। इस मामले को लेकर 12 सितंबर 2014 को प्राथमिकी दर्ज हुई थी। इस मामले में अदालत ने भादवि की धारा 376 में 10 साल सश्रम कारावास और बीस हजार रुपये जुर्माना सुनाया है। जबकि धारा 323 में एक साल की सजा सुनाई गई है। वहीं धारा 341 में 15 दिनों की सजा सुनाई गई है। वहीं धारा 504 में दो साल की सजा और पांच हजार रुपये का जुर्माना सुनाया गया है।

Next Post

जोरदार धमाके से दहला भागलपुर

Mon Aug 22 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email भागलपुर जिले में जोरदार धमाके के साथ आवाज हुआ है आवाज से पूरे इलाके दहल गया है घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मोजाहिदपुर थाना और बबरगंज थाने की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है वही घटना को लेकर बताया […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें