
पलामू के डाल्टनगंज में श्री राम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। रामनवमी पूजा के अवसर पर शहर में 60 से अधिक अखाड़ों का जुलूस निकला। अखाड़ों की ओर से मनमोहक रथ और झांकी भी निकाली गई। वहीं श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल की ओर से विश्व संघ को बेहतरीन रथ के लिए पुरस्कृत किया गया।