बगहा। गोरखपुर नरकटियागंज रेल खण्ड के बगहा खरपोखर के बीच पिपरा के पास विद्युतीकरण का तार टूटने से रेल परिचालन ठप हो गया है .बगहा-खरपोखरा स्टेशन के बीच तार क्षतिग्रस्त हो गया है .सप्तक्रांति समेत कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी है .जिससे लोगों को बहुत परेशानी हो रही है .लोग बहुत परेशान है . तार टूटने से सभी ट्रेन बहुत बिलम्ब से चल रही है . रेलवे की सम्बंधित टीम को सूचना दी गई है । रेल अभियन्ता का टीम मौके पर पहुच कर विजली तार के ठीक करने में लगे है । अब देखने वाली बात है की कब ट्रेन का परिचालन सुचारू हो पति है .बगहा से राज की रिपोर्ट .
Next Post
बेगूसराय में साइको किलर का पागलपन
Wed Sep 14 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email बेगूसराय में बाइक सवार दो बदमाशों ने एनएच 28 और 31 पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी है .आधे दर्जन जगहों पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार एक 11 लोग घायल बताए जा […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
April 21, 2022
ग्रेजुएट है पटना की “चायवाली”
-
October 9, 2022
कटिहार : पति पत्नी और वो के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा
-
July 22, 2022
यादवों को ठगते हैं तेजस्वी-संजय जायसवाल