बगहा। गोरखपुर नरकटियागंज रेल खण्ड के बगहा खरपोखर के बीच पिपरा के पास विद्युतीकरण का तार टूटने से रेल परिचालन ठप हो गया है .बगहा-खरपोखरा स्टेशन के बीच तार क्षतिग्रस्त हो गया है .सप्तक्रांति समेत कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी है .जिससे लोगों को बहुत परेशानी हो रही है .लोग बहुत परेशान है . तार टूटने से सभी ट्रेन बहुत बिलम्ब से चल रही है . रेलवे की सम्बंधित टीम को सूचना दी गई है । रेल अभियन्ता का टीम मौके पर पहुच कर विजली तार के ठीक करने में लगे है । अब देखने वाली बात है की कब ट्रेन का परिचालन सुचारू हो पति है .बगहा से राज की रिपोर्ट .
आपकी पसंदीदा ख़बरें
-
January 31, 2024
नीतीश कुमार दवाब में कभी नहीं झुकते-नीरज कुमार
-
January 20, 2024
नीतीश कुमार और लालू यादव दोनों परेशान-उपेंद्र कुशवाहा