
राजधानी पटना में ईडी की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. ईडी की टीम ने भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता तारिणी दास के ठिकानों पर छापेमारी की है. तारिणी दास के पटना स्थित पूर्णेन्दु नगर आवास और उनके दफ्तर में भी एडी की छापामारी की गई है. तारिणी दास पर विभागीय टेंडर में घोटाला करने का आप मामले कोलेकर ईडी की छापामारी हुई है. सूत्र के मुताबिक इस दौरान ईडी की टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जाति की है. वही मोटी रकम कैश के रूप में भी बरामद किए जाने की सूचना है जिसकी गिनती के लिए मशीन भी मंगाई गई है .छापामारी के दौरान घर में मौजूद लोगों से पूछताछ भी की गई है बताया जाता है कि भवन निर्माण विभाग के आरोपी मुख्य अभियंता तारिणी दास लंबे समय से ईडी के रडार पर थे और नियमों को ताख पर रख कर टेंडर मैनेज करने में लगे हुए थे जिसकी सूचना प्रवर्तन निदेशालय को मिली थी जिसके बाद कार्रवाई की गई है.