
राहुल गाँधी ने लोकतंत्र को शर्मसार किया है. महिलाओ का अपमान किया है देश लोग सब देख रहे है . कोर्ट ने उनकी सदस्य्ता समाप्त करके ठीक काम किया था . राहुल गाँधी इस लायक नहीं की वो लोकसभा में बैठ सकें. सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुआ बोला की नीतीश बाबू भूल गए हैं की कल PM ही सदन में बोल रहे थे.लोकतंत्र में सबका दायित्व अलग अलग है.PM के नेतृव में देश आगे बढ़ रहा. नीतीश कुमार की यादाश्त चली गई है इनको ईलाज की जरुरत . 2024 में नीतीश कुमार जी का खाता नहीं खुलेगा. 2025 में वे समाप्त हो जायेगें .