बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश हुई हैं. ईडी राबड़ी देवी जमीन के बदले नौकरी घोटाले में यह पूछताछ कर रही है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव पर रेलवे में नौकरी लगवाने के बदले जमीन लेने का आरोप है। अब इसी मामले में ईडी के तरफ से उनकी पत्नी राबड़ी देवी से पूछताछ की जा रही है। इसको लेकर राबड़ी देवी दिल्ली ईडी ऑफिस पहुंच चुके हैं। बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी सुबह करीब 10.45 पर ईडी ऑफिस पहुंची।
सीबीआई ने पिछले साल 18 मई को केस दर्ज किया था. 18 अक्टूबर को चार्जशीट दाखिल कर दी थी. इसमें 16 लोगों को आरोपी बनाया गया था. पिछले ही सीबीआई ने भोला यादव को गिरफ्तार किया था, जो लालू यादव के रेल मंत्री रहते उनके ओएसडी थे. इस मामले में सीबीआई लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव को भी तीन बार पूछताछ के लिए बुला चुकी है. ये घोटाला उस समय का है, जब लालू यादव रेल मंत्री थे.