पूर्णिया से तरुण की रिपोर्ट ,
बिहार सरकार के शराबबंदी कानून के सफल होने के बाद पूर्णिया में नीरा स्टॉल लगाए जा रहे हैं । इसी कड़ी में पूर्णिया के राजेंद्र बाल उद्यान के पास नीरा स्टॉल का उद्घाटन जिला अधिकारी राहुल कुमार ने फीता काटकर किया । इस स्टॉल का संचालन जीविका दीदियों द्वारा किया जाएगा जिससे जीविका दीदियों की आय में इजाफा होगी । जिला अधिकारी राहुल कुमार ने इस मौके पर कहा कि पूर्णिया के कसबा, डगरूआ और बाईसी में पहले से नीरा स्टोल खुल चुके हैं और आज पूर्णिया में इस स्टॉल का उद्घाटन किया गया है । उन्होंने कहा कि नीरा स्वास्थ्यवर्धक है और वैसे भीड़भाड़ वाले इलाके जहां लोगों की आवाजाही है सभी जगह पर जीविका दीदियों द्वारा नीरा स्टॉल लगाए जाएंगे । इस मौके पर खुद भी जिलाधिकारी ने नीरा पीया ।