सुपौल : त्रिवेणीगंज में पब्लिक-पुलिस में झड़प,जमकर हुई पत्थरबाजी

सुपौल : गुरुवार को पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें दोनों ओर से पत्थरबाजी हुई और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया।यह घटना तब शुरू हुई जब 100 से अधिक लोग लाठी-डंडों से लैस होकर त्रिवेणीगंज थाना पहुंचे। किसी विवाद को लेकर पुलिस पर दबाव बनाने आए थे। पुलिस ने इन्हें थाने में ही रोकने की कोशिश की, लेकिन भीड़ वहाँ से निकलकर बाजार क्षेत्र में दुर्गा मंदिर के पास सड़क जाम करने लगी।

सड़क जाम के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इसी दौरान जदिया पुलिस त्रिवेणीगंज किसी काम से आ रहे थे और उन्होंने त्रिवेणीगंज बाजार में जाम देखा जिसके बाद जदिया SHO राजीव कुमार और पुलिस बल सब गाड़ी से उतरकर पैदल त्रिवेणीगंज थाना जाने लगे जिसे देख कर भीड़ ने अचानक उस पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया और उसे खदेड़ दिया। जिसमें जदिया SHO राजीव कुमार चोटिल हो गए तब उन्होंने अपना पिस्तौल निकाला उसे तान दिया और पुलिस बल एक्शन में आए और जमाकर्ताओं हमलावरों को खदेड़ना शुरू कर दिया।इसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। हालात बेकाबू होते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।तनाव स्थिति अभी तक बनी हुई है ।

Next Post

बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Fri Dec 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Email भारत रत्न बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेदकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर पटना हाई कोर्ट के निकट बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेदकर प्रतिमा प्रांगण में राजकीय समारोह आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेदकर की आदमकद प्रतिमा […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें