सुपौल : गुरुवार को पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें दोनों ओर से पत्थरबाजी हुई और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया।यह घटना तब शुरू हुई जब 100 से अधिक लोग लाठी-डंडों से लैस होकर त्रिवेणीगंज थाना पहुंचे। किसी विवाद को लेकर पुलिस पर दबाव बनाने आए थे। पुलिस ने इन्हें थाने में ही रोकने की कोशिश की, लेकिन भीड़ वहाँ से निकलकर बाजार क्षेत्र में दुर्गा मंदिर के पास सड़क जाम करने लगी।
सड़क जाम के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इसी दौरान जदिया पुलिस त्रिवेणीगंज किसी काम से आ रहे थे और उन्होंने त्रिवेणीगंज बाजार में जाम देखा जिसके बाद जदिया SHO राजीव कुमार और पुलिस बल सब गाड़ी से उतरकर पैदल त्रिवेणीगंज थाना जाने लगे जिसे देख कर भीड़ ने अचानक उस पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया और उसे खदेड़ दिया। जिसमें जदिया SHO राजीव कुमार चोटिल हो गए तब उन्होंने अपना पिस्तौल निकाला उसे तान दिया और पुलिस बल एक्शन में आए और जमाकर्ताओं हमलावरों को खदेड़ना शुरू कर दिया।इसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। हालात बेकाबू होते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।तनाव स्थिति अभी तक बनी हुई है ।