नेपाली नगर अवैध जमीन कब्जा मामला lआवास बोर्ड की जमीन पर लगभग 21 एकड़ में अवैध निर्माण किया गया है. जिसे खाली कराने के लिए आज से जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई शुरू की जा रही है . जमीन पर हाईकोर्ट के जजों के लिए आवास का निर्माण होना है । राजीव नगर में अवैध निर्माण को खाली कराने गए सिटी एसपी पर हुआ पथराव. नगरसिटी एसपी के चेहरे पर लगी चोट. प्रदर्शनकारियों द्वारा पत्थरबाजी का डंटकर पत्थरबाजों को जवाब दे रही है पटना पुलिस.नगर निगम प्रशासन का कहना है कि नेपाली नगर इलाके में आवास बोर्ड की जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बनाए गए हैं. ऐसे 70 मकान चिह्नित किए गए हैं.इन मकानों को बुलडोजर से गिराया गया है.
प्रशासन का कहना था कि सभी मकान अवैध तरीके से बने हैं. एक महीने पहले यहां रहने वाले लोगों को मकान खाली करने का नोटिस दिया था. आज 70 घरों को गिराने की कार्रवाई की जाएगी. मौके पर विरोध की आशंका को देखते हुए पुलिसबल भी बुलाया गया है. बड़ी संख्या में भीड़ भी मौके पर पहुंची है. प्रशासन ने इसके लिए 17 JCB की मदद ली है। इस दौरान कार्रवाई वाले इलाके में 2000 से ज्यादा पुलिस बल तैनात हैं। कार्रवाई शुरू होते ही लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने जब उन्हें हटाने की कोशिश की तो लोगों ने ठेले में किरोसिन छिड़ककर आग लगा दी, जिसकी चपेट में आने से कई लोग झुलस गए। वहीं इस दौरान लोगों ने जमकर पथराव भी किया है। अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हुई झड़प में सिटी एसपी (मध्य) पटना, अंबरीश राहुल घायल हो गए हैं।