सहरसा : रेल ओवरब्रिज की मांग को लेकर प्रदर्शन

Protest demanding rail overbridge

सहरसा : बंगाली बाजार के समीप रेलवे ढाला पर आरओबी निर्माण की मांग लेकर नव निर्माण मंच के बैनर तले सहरसा स्टेडियम के समीप पूर्व विधायक किशोर कुमार के नेतृत्व में सर्वदलीय विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।धरना प्रदर्शन पर बैठे पूर्व विधायक की माने तो बंगाली बाजार रेलवे ढाला पर आरओबी निर्माण के लिए चार-चार बार शिलान्यास होने के बावजूद अब तक निर्माण कार्य शुरू नही किया गया है।सरकार और रेल विभाग की अनदेखी और सौतेलापन व्यवहार के कारण आए दिन शहर वासियों को भीषन जाम की समस्या से जूझना पड़ता है।

कुछ जनप्रतिनिधि के द्वारा तरह-तरह के षड्यंत्र रचकर कर आरओबी निर्माण में बाधा डाला जा रहा है।आरओबी निर्माण कार्य मे केंद्र सरकार और रेल विभाग की सुस्त रवैया और सौतेलापन व्यवहार की वजह से आए दिन शहर वासियों को भीषन जाम की समस्या से जूझना पड़ता है।इस जाम से छुटकारा पाने और बंगाली बाजार रेलवे ढाला पर अविलंब आरओबी का निर्माण कार्य शुरू किया जाए।इसके लिए आज एक दिवसीय सर्वदलीय विशाल धरना प्रदर्शन शुरू हुआ है और सब लोगों के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे।बावजूद सरकार और विभाग संज्ञान नही लेती है तो यह आंदोलन तबतक जारी रहेगा जबतक आरओबी का निर्माण कार्य शुरू नही हो जाता है।

Next Post

नालंदा : शराब के नशे में धुत्त शराबियों ने खलिहान को किया आग के हवाले

Sun Dec 17 , 2023
Drunk drunk man sets barn on fire

आपकी पसंदीदा ख़बरें