शेखपुरा : उत्पाद विभाग की टीम पर हमला

शुक्रवार को शेखपुरा के शहरी क्षेत्र में शराब के अड्डे पर छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया। इस हमले में उत्पाद विभाग का 2 वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और एक चालक के साथ 2 जवान भी घायल हो गए। अड्डे से गिरफ्तार शराब तस्कर धर्मेंद्र मांझी भी इस हमले में घायल हो गया। उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार चौधरी ने बताया छापामार टीम पर यह हमला शहरी क्षेत्र के अहियापुर मुसहरी में हुआ। बदमाशों ने टीम पर हमला करके 70 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार तस्कर धर्मेंद्र मांझी को छुड़ाना चाहा, मगर इसमें सफल नहीं हो पाए।

बता दें दो वर्ष पहले भी इसी स्थान पर उत्पाद विभाग की टीम पर हमला हुआ था। शुक्रवार को भी स्थिति बिगड़े नहीं,इसको लेकर उत्पाद विभाग की टीम हमले के बीच वहां से भागने को मजबूर हुआ। मुसहरी में शराब चुलाने की सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम शाम से पहले लगभग साढ़े 5 बजे अड्डे पर पहुंची थी। अड्डे से धर्मेंद्र मांझी को 70 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया और ज्यों ही उसे लेकर बाहर निकलने का प्रयास किया तब लोगों ने टीम पर चारों ओर से रोड़ेबाजी शुरू कर दी। उत्पाद अधीक्षक ने बताया हमलावरों के खिलाफ भी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। रोड़ेबाजी में घायल जवान,चालक और तस्कर खतरे से बाहर हैं। घायल जवानों में अनिल कुमार तथा धनंजय कुमार शामिल है ।

Next Post

नालंदा : जेल में छापेमारी

Sat Jun 11 , 2022
Share on Facebook Tweet it Email बिहारशरीफ मंडल कारा में डीएम और एसपी के नेतृत्व में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया । जिसमें विभिन्न वार्डो से सीम समेत दो मोबाइल सेट बरामद किया गया । मोबाइल फोन बरामद होने से जेल प्रशासन को अधिकारियों को जबाब देने में हाथ पैर […]

आपकी पसंदीदा ख़बरें